8.23 करोड़ रुपए में संवरेगा 11 एकड़ में फैला इंदौर का नेहरू पार्क, फिर दाैड़ेगी टाॅय ट्रेन
नेहरू पार्क को संवारने की याेजना स्मार्ट सिटी कंपनी ने तैयार कर ली है। इसमें टॉय ट्रेन और बोगियों पर ही 27 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। पहले चरण में किए गए 8.23 करोड़ रुपए के टेंडर में ट्रेन के साथ किड्स प्ले एरिया, पाथ-वे, गजीबो सहित 17 काम होंगे। दूसरे चरण में फूड कोर्ट, मल्टीलेवल पार्किंग व अन्य सुव…